एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन के रवैये से नाराज प्रभावित किसान … मांगो को लेकर लगातार दूसरे दिन सड़क में बैठे , कोयला परिवहन हुआ ठप्प ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220927 195008

रायकेरा के मुख्य सड़क में तंबू गाड़ के बैठे आज दूसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल किया जा रहा है शासकीय कार्य मे बिना बाधा पहुचाये जाम किया जा रहा है  गाँव वाले के साथ शिक्षकों , स्कूली बच्चों के गाड़ियों , ग्रामीणों , एम्बुलेंस जैसे गाड़ियों को आने जाने दिया जा रहा है सड़क में सैकड़ों में 8 गाँव के प्रभावित बूढ़े जवान बच्चे महिला पुरूष लगातार बैठे है । ग्रामीणों का आरोप लगा रहे कि एनटीपीसी खनन परियोजना के अधिकारियों की मनमानी व तानाशाही रवैये से प्रभावित किसान परेशान है। किसानों के आंदोलन को जनपद अध्यक्ष सहोद्रा राठिया , पूर्व जनपद अध्यक्ष भाजपा नेता राधे श्याम राठिया सहित अनेक नेताओं का समर्थन मिल रहा है ।

IMG20220927144924

आंदोलन में सबसे बड़ी बात ये भी देखने की मिली कि एनटीपीसी प्रबंधन के दोहरे चरित्र के बाद भी जाम में बैठे ग्रामीणों द्वारा दरियादिली दिखाते हुए एनटीपीसी के कर्मचारियों को चक्का जाम स्थल पर गाड़ियों को रोक दिया जा रब है वहाँ से कर्मचारियों को पैदल काम पर जाने दिया जा रहा है । और वही एनटीपीसी तिलाइपाली का प्रबंधन सीधे तौर पर किसानों को ठगने के काम में लगे है । आंदोलन करियो के आंखों में धूल झोंककर केसीएल माइनिंग कंपनी एम्बुलेंस का उपयोग राशन सामग्री एकत्र करने में कर रही है ।

IMG 20220927 144459

प्रभावित ग्रामीणों ने जाम स्थल पर ग्रामीणों के साथ आने जाने वाले सभी के खाने का ब्यवस्था किया गया है जो चर्चा में है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment