---Advertisement---

एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना प्रबंधन की दादागिरी चरम पर ….. पीड़ित ने कंपनी प्रबंधन पर जबर्दस्ती जमीन हड़पने का लगाया आरोप ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230127 165231

एलएआरएन्डआर के संविदा कर्मी की आदिवासी किसान को धमकी – कहते है ऐसे 10 प्रतिवेदन बनवा सकते है !!

IMG 20230201 203140

स्वामी हक की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने पीड़ित आदिवासी ने लगाया आरोप ..!!

जमीन की भूख कभी खत्म नही होती है और ऐसे में महारत्न कंपनी एनटीपीसी की तिलाइपाली खनन परियोजना इकाई प्रमुख के द्वारा निजी हक की भूमि पर ज़बरदस्ती कब्जा कर निर्माण करने की बात सामने आई है । बता दे कि प्रार्थी भाकुलाल ने बताया कि उसकीग्राम पंचायत कंचनपुर में खसरा 699/2 , 692 कुल रकबा1.068 व 0.425 पर एनटीपीसी तिलाइपाली परियोजना के द्वारा कर्मचारियों के रहने के लिए टाउनशिप कंचनपुर में निर्माण किया जा रहा है जिसमे भाकुलाल उरांव की जमीन भी शामिल कर लिया गया है जिसे एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन ने अपने तानाशाही रवैये से गरीब पीड़ित आदिवासी किसान भाकुलाल उरांव की जमीन का बिना मुआवजा राशि दिए बिना राजस्व विभाग के अधिकारियों का रौब दिखाकर जबरदस्ती निर्माण कार्य कर दिया है । जिसे लेकर पीड़ित ने तहसीलदार न्यायालय घरघोडा के समक्ष विधिवत सीमांकन के लिए आवेदन पत्र दिया गया था आवेदन पर न्यायालय द्वारा आरआई पटवारी को सीमांकन के लिए आदेशित किया गया था आदेशानुसार 17 जनवरी 22 को जमीन नापने के लिए लिएआरआई के साथ 2 पटवारी और ग्राम कोटवार ग्रामीण के एनटीपीसी तिलाइपाली के मातहत कर्मचारी व पीड़ित मौके पर मौजूद रहे , जमीन का नाप किया गया जिसमें पटवारी प्रतिवेदन में इस्पस्ट उल्लेख की भाकुलाल उरांव की जमीन पर एनटीपीसी तिलाइपाली के टाउनशिप में बने बाउंड्रीवाल के अंदर कब्जा किया जाना पाया गया है चालू सीट के आधार पर चिन्हांकित कर दिया गया है ।बावजूद एनटीपीसी तिलाइपाली अधीनस्थ कंपनी यूपीएल के संविदा कर्मी भास्कर बेहरा व अन्य के द्वारा डरा धमकाकर स्वंय का काम चौकीदारी कर रहे भाकुलाल उरांव को बार बार जबरन उठाकर मौके पर लाया जा रहा है जिसे लेकर भाकुलाल उरांव डरा सहमा हुआ है उसे डर है कि तिलाइपाली तिलाइपाली खनन परियोजना इकाई प्रमुख के इशारे पर काम करने वाले मातहतों एलएआरएन्डआर के द्वारा धमकी दी जाती है कि काम को रोकने की जरूरत नही है ऐसे पटवारी पंचनामा कई बना कर दे सकते है है इस तरह अधीनस्थों के धमकी से डरे पीड़ित भाकुलाल कभी भी कुछ भी दुर्घटना होने की बात कह रहा है।


बता दे कि एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना प्रबंधन द्वारा वर्तमान में भाकुलाल की निजी जमीन पर दबंगई के साथ जबरदस्ती सड़क निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा के प्रशासन गरीब भाकुलाल के साथ न्याय करती है या भाकुलाल को एनटीपीसी तिलाइपाली खनन प्रबंधन के रौब के आगे झुकने को मजबूर करती है गरीब आदिवासी किसान भाकुलाल अपनी जमीन पर खेती करते हए अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है प्रशासन से अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की है। जिस पर वह पुनः खेती कर आय अर्जित करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।

सीमांकन नाप के अनुसार मेरी 45 डिसमिल जमीन पर एनटीपीसी तिलाइपाली के टॉउन शिप में जबरदस्ती बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा किया गया है अन्य जमीन पर कब्जा करने के लिए बार बार डराया धमकाया जा रहा है मुझे मेरी जमीन का मुआवजा दे या जमीन वापस लौटाए भास्कर बेहरा द्वारा कहा गया कि ऐसे पटवारी के पंचनामा कई बनवा सकता हु ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment