---Advertisement---

एनटीपीसी तिलाइपाली की तिलोत्तमा समिति का बसंत मेला बना टैक्स मेला ?? आयोजन का होगा विरोध

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230224 101635

नगर पंचायत कि बिना सहमति के अनुविभागीय अधिकारी ने आयोजन की दी अनुमति

आयोजन में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा जनता का अपमान- विजय शिशु सिन्हा

Screenshot 2023 02 22 09 54 02 38 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

घरघोड़ा एनटीपीसी तिलाइपाली की तिलोत्तमा समिति को बसंत मेला के आयोजन की अनुमति को लेकर जनप्रतिनिधियों ने बिना नगर पंचायत के सहमति के दिये गए अनुमति पर सवालिया निशान लगा दिया है ।

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ??

घरघोड़ा:- जानकारी अनुसार परीक्षा के समय स्कूल के सामने ग्राउंड को एनटीपीसी तिलाइपाली की तिलोत्तमा समिति को आयोजन के लिए अनुमति दी गई है जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । जहां एक ओर विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे है वहीं दूसरी तरफ अनुमति देने से पालकों में भी भारी आक्रोश का माहौल बना है , एनटीपीसी तिलाइपाली के तिलोत्तमा समिति का निजी आयोजन की तरह है आयोजन के मुख्य अतिथि पार्थ मजूमदार क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक कोयला खनन श्रीमती महुवा मजूमदार स्वयंसिद्ध महिला समिति विशिष्ट अतिथि सोमेश बंदोपाध्याय एनटीपीसी तिलाइपाली परियोजना खनन प्रमुख आयोजन तिलोत्तमा महिला समिति एनटीपीसी तिलाइपाली हैं, एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन समिति इस तरह के आयोजन न कर जनहित के लिए क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़े और काम क्षेत्र के विकास के लिए काम करे।

IMG20230222100853

जनप्रतिनिधियों के अपमान जनता का अपमान

आयोजन में दो जिले का नेतृत्व करने वाली धाकड़ महिला आदिवासी नेता रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय लोकप्रिय सहज सरल विधायक लालजीत सिंह राठिया मिलनसार नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा नगर पंचायत उपाध्यक्ष जनपद अध्यक्ष सहोद्रा राठिया जिला पंचायत सदस्य वार्ड पार्षद बिना अतिथि आयोजन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के साथ क्षेत्र की जनता का अपमान करने का काम किया है । ऐसे कृत्य के लिए एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन व समिति को क्षेत्र की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

Screenshot 2023 02 24 10 00 52 98 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

बसंत मेला बना टैक्स वसूली का जरिया ??
क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों का यह भी आरोप है कि एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन तिलोत्तमा समिति के आड़ में कमाई का जरिया बनाया ? बसंत मेला के नाम पर एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन ने स्टॉल के नाम पर 2000 से 5000 व लक्की ड्रा प्रति व्यक्ति कीमत 50 रुपये वसूली जाने की चर्चा है । घरघोड़ा द्वारा एनटीपीसी तिलाइपाली की तिलोत्तमा समिति को बसंत मेला / टैक्स वसूली मेला की अनुमति देने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ।

IMG 20230224 185717

वर्जन:-
भारत सरकार की सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी तिलाइपाली द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में बिना अनुमति लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजन करना एनटीपीसी तिलाइपाली का निहायत ही गलत है । नगर पंचायत से नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को नही बुलाना जनप्रतिनिधियों का अपमान है ।

विजय शिशु सिन्हा
(अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा)

वर्जन:-
एनटीपीसी तिलाइपाली परियोजना क्षेत्र के विकास के पिये रुचि नही दिख रही है वही कार्यक्रम का आयोजन करके टैक्स वसूलने की जानकारी मिल रही है जो पूर्णत गलत है आयोजन के ब्यवसायिक करन को लेकर नगर पंचायत से कार्यवाही की जाएगी!

उस्मान बेग
(उपाध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा)

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment