---Advertisement---

एनटीपीसी तिलाइपाली की खनन कंपनी केसीएल के डम्फर ने ली युवक की जान , 5 घंटे रहा चक्का जाम …. पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुटी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230525 101842

एएसपी एसडीओपी तहसीलदार नायब तहसीलदार ने परिजनों को दिये आश्वासन पश्चात खोला गया जाम

IMG 20230525 101553

घरघोडा क्षेत्र का हादसों का दिन रहा कल सिटी बस एक्सीडेंट , ट्रेलर एक्सीडेंट और कल रात लगभग 9 बजे एनटीपीसी तिलाइपाली के प्रभावित ग्राम रायकेरा बिछीनारा चौक के पास एनटीपीसी तिलाइपाली की खनन कंपनी केसीएल की अयचार डम्फर सरल क्र DPV – 472 की चपेट में लेने से युवक रमेश दास महंत उम्र 25 वर्ष सल्हेपाली की मौके पर मौत हो गई । वही 2 अन्य का उपचार जांरी है । घटना से क्षेत्र के लोगो मे एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन व केसीएल कंपनी के खिलाफ लोगो मे आक्रोश फैल गया शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया था ।

IMG 20230525 WA0021

घटना की सूचना एसडीओपी दीपक मिश्रा को मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया । एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन व केसीएल कंपनी के खिलाफ लोगो के आक्रोश को शांत कराने एएसपी संजय महादेवा एसडीओपी दीपक मिश्राएसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार शिव कुमार डनसेना नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी मौके पर पहुँचे और परिजनों ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया । परिजनों के मांग के अनुसार उपस्थित अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को केसीएल कंपनी से 50 हजार नगद मुआवजा राशि देने 4.50 लाख चेक दिया गया व 2 लोगो को केसीएल कंपनी में नौकरी दिलाने के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने 5 घंटे बाद चक्का जाम स्थगित किया गया है । मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोडा हॉस्पिटल भेज दिया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले कर आगे के कार्यवाही में जुट गई है

IMG 20230525 WA0020

एसडीएम के निर्देशानुसार प्रशासन की तरफ से तहसीलदार शिव कुमार डनसेना नायब तहसीलदार राम सेवक सोनी ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी गई ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment