एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन् परियोजना में केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशानुसार सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ किया गया । परियोजना में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 तक सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 मनाया जा रहा है । इस वर्ष का विषय स्वतंत्र भारत @75वां सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भरता है । सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों जैसे सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा वाल्कथान नुक्कड़ नाटक नारा निबंध चित्रकला प्री रिकार्डेड विडियो स्पीच इत्यादि प्रतियोगिताओ का परियोजना प्रभावित गाव तथा घरघोड़ा के विद्यालयो में विभिन्न सर्तकता जागरूकता कार्यक्रमो का मंचन होना है।
सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 के प्रथम दिवस मे एनटीपीसी तलईपल्ली घरघोड़ा स्थित कार्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा तक वाल्कथान का आयोजन किया गया। वाल्कथान में एनटीपीसी तलईपल्ली परियोजना के अधिकारी व कर्मचारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली गई जिसका प्रमुख उद्देश्य नागरिको को भ्रष्टाचार के विरूद्व जागरूक करने का प्रयास किया गया।
वाल्कथान उपरांत एनटीपीसी तलईपल्ली घरघोड़ा स्थित कार्यालय में सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 के तहत अधिकारियो व कर्मचारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठा नैतिक आदर्श कर्म व ईमानदारी से कार्य करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ ली गई । शपथ ग्रहण में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी समस्त विभागाध्यक्ष कर्मचारी व संविदा कर्मी मौजूद रहे ।