एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने लिये डॉयल 112 स्टॉफ की बैठक …. प्रभावी बनाने के दिये निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैठक में कर्मचारियों को रिस्पॉन्स टाइम पर मौके में पहुंचने के साथ डॉयल 112 सेवा को और प्रभावी बनाने के दिये निर्देश

IMG 20221205 WA0067

आज दिनांक 05 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा डॉयल 112 योजनांतर्गत जिला रायगढ़ तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के थाना सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, डोंगरीपाली कोसीर में संचालित समस्त 20 ईआरव्ही के पुलिस कर्मचारी एवं एबीपी चालक, एबीपी मैनेजर, टीपीएल समन्वयक तथा डीपीआर एवं डीपीसीआर स्टाफ की संयुक्त बैठक लिया गया ।मीटिंग में एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा डॉयल 112 द्वारा चलाये जा रहे ERV वाहनों की सेवा को और प्रभावी किये जाने के संबंध में कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये । बैठक में कर्मचारियों को रिस्पॉन्स टाइम में मौके पर पहुंचने और पूरे सेवाभाव के साथ पीड़ित की मदद करने के निर्देश दिये और अपने कार्य की विस्तृत जानकारी घटनास्थल के फोटो, वीडियो विवरण सहित एटीआर प्रोफार्मा में भरकर अपलोड करने कहा गया ।

IMG 20221205 WA0068 1

कर्मचारियो को डॉयल 112 के इंवेट के अलावा अन्य किसी कार्य में वाहन का उपयोग नहीं करने कहा गया तथा उन्हें स्टॉपेज प्वाइंट पर ही ड्यूटी बदली करने और रात्रि पाली स्टाफ को संबंधित थाना, चौकी में रात्रि गश्त करने के निर्देश दिये । बैठक में एएसपी संजय महादेवा ने प्रभारी डॉयल 112 को अच्छे कार्य करने वालों की जानकारी सेन्ट्रलाइजड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर (C-4) को भेजते हुए पुलिस कार्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया जिससे कर्मचारियों को उचित ईनाम दिया जा सकें ।

IMG 20221205 WA0072

नवंबर में अच्छे कार्य करने वाले धरमजयगढ़ राइनो में कार्यरत आरक्षक एलियाजर टोप्पो एवम चालक अमित भगत तथा पुसौर राइनो में तैनात आरक्षक नवधा प्रसाद भैना एवम चालक सतीश चंद्रा को एडिशनल एसपी एवं जिला नोडल अधिकारी डायल 112 श्री संजय महादेवा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की प्रशंसा कर उपस्थित कर्मचारियों को भी अच्छे कार्य करने प्रेरित किये ।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, डॉयल 112 में कार्यरत पुलिस कर्मचारी, डॉयल 112 में कार्यरत एबीपी चालक, एबीपी मैनेजर राजीव सिंह, श्याम रतन गुप्ता, टीपीएल समन्वयक दुर्गेश टंडन, डीपीआर स्टाफ तथा डॉयल 112 प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार श्याम उपस्थित थे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment