


तमनार विकास खंड के पड़िगॉव में हेल्थ वेलनेस आयुष भारत के अंतर्गत बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण कार्य मे एजेंसी द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है , उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है । निर्माण कार्य मे एजेंसी द्वारा निर्धारित मापदंडों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है , उपस्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्रीवाल निर्माण अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाई जा रही है ।
स्थानीय जनप्रतिनिधि दुर्गेश राठिया ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए कार्य बंद करा दिया है साथ ही कार्य एजेंसी से गुणवत्तापूर्ण कार्य नही करने से आंदोलन की चेतावनी दी ।
आपके भरोसे की दुकान –
पूनम क्लॉथ स्टोर
सिचाई कॉलोनी रायगढ रोड़ घरघोड़ा
फैंसी रेडीमेड व साड़ियों का अनुपम संग्रह / डोरमैट, कारपेट, गद्दे , ग्रीन चटाई, रनर के साथ लकड़ी तखत के विक्रेता*
संपर्क – 9893040048, 9131205471


