उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना हमारा दायित्व और मेरे ऊपर लगे सभी आरोप है निराधार :- अनुज पटेल तहसीलदार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230429 WA0031

अपने उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करना अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी को कितना महंगा पड़ता है इस बात के जितने उदाहरण रायगढ़ जिले में देखने को मिलते है उतने शायद ही किसी और जिले में होंगे। फिर वो चाहे किसी भी विभाग से ताल्लुक रखते हो नीचे स्तर के अधिकारी कर्मचारी आर आई हो या पटवारी सबका यही दुखड़ा है । साहब के निर्देश और सरकार के आदेश के बीच फंसे ऐसे ही एक तहसीलदार का विरोध इन दिनों तमनार में जारी है।दरअसल तमनार तहसील के आधे दर्जन से अधिक गांव की जमीनें secl की पेलमा ओपन माइंस में प्रभावित हुई हैं।घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय से 20 मार्च 2023 को जारी पत्र में पेलमा,उरबा, लालपुर,मडवाडुमर,जरहिडीह,हिंझर,सक्ता, मिलुपरा का उल्लेख्य करते हुए तहसीलदार को निर्देशित किया जाता है कि परियोजना सीमा के भीतर अर्जित भूमि में उपरोक्त भूमि शासकीय भूमि मद में दर्ज जिसका खसरा रकबा संलग्न कर भेजा जा रहा है।यदि भूमि के मद रकबा आदि में संशोधन हो एवं अधिग्रहित क्षेत्र में संलग्न सूची के अलावा भी शासकीय भूमि धारित हो तो उसे भी यथानुसार गणना में शामिल किआ जाना है। एसडीएम कार्यालय से जारी पत्र में निर्देशो का पालन कर जांच प्रतिवेदन जमा करने की बात तहसीलदार को लिखी जाती है। अब चूंकि 7 अप्रैल को रायगढ़ कलेक्टर ने तमनार तहसीलदार अनुज पटेल को अतिरिक्त तहसीलदार तमनार और नायब तहसीलदार लीलाधर चंद्रा को प्रभारी तहसीलदार के रूप में पदस्थ करते हुए आदेश जारी कर दिया। अब इस आदेश के बाद प्रभारी और तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान तहसीलदार अनुज पटेल एसडीएम के निर्देश का पालन करने 20 अप्रैल को तमनार के खदान प्रभावित गांवों में सर्वे के लिए पहुंचे। जिसको लेकर मुद्दा काफी गरमा गया। चूंकि मामला प्रभारी तहसीलदार और तहसीलदार के कार्यक्षेत्र से जुड़ा है तो इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी संज्ञान लेना होगा। क्योंकि इस पूरे मामले में प्रशासन की ही छीछीलेदर हो रही है। अपने पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए आपसी सामंजस्य के साथ यदि अधिकारी वर्ग काम करता है तो इससे आम जनता को भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

“मुझसे तमनार में हुए सर्वे के बारे में लोगों ने जानकारी मांगी, चूंकि मैं उस सर्वे में उपस्थित नहीं था।मैंने उन सभी को बताया कि मुझे जानकारी नहीं है। रही कार्यक्षेत्र की बात तो मैं अपने कार्यक्षेत्र में रहकर ही अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूँ।मुझे प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।मेरा यही प्रयास है कि आम जनता को मुझसे कोई शिकायत न हो।” – लीलाधर चंद्रा प्रभारी तहसीलदार तमनार

“मैंने एसडीएम साहब के निर्देशों का पालन किया है। गांव में सर्वे कर जांच रिपोर्ट देनी है।उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना हमारा दायित्व है। मेरे ऊपर जो आरोप लग रहे है वो पूरी तरह गलत है।मैंने कोई भी काम अपने कार्यक्षेत्र से आगे बढ़कर नहीं किया है।” – अनुज पटेल तहसीलदार तमनार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment