


लैलूंगा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही से आक्रोशित पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में नगर के बस स्टैंड चौक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर केंद्र की मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और पुतला दहन किया गया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर से एवं लगातार हो रहे जन हितेषी कार्यों से घबरा गई है जिससे दुर्भावना पूर्वक कांग्रेस विधायकों व नेताओ के घर ईडी की छापेमारी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं, आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। पुतला दहन के दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शौकी प्रधान, सेवादल के रूपधर महंत, राजीव गांधी समन्वयक वीरेंद्र शाह, महामंत्री सतीश शुक्ला, हुरदानंद पटेल ,प्रमोद प्रधान, युवा अध्यक्ष आलोक गोयल, सानू खान, रवि साहू,आकृत सारथी, शुभम गुप्ता, विक्की वैष्णव, अंकित निषाद, संजय कुर्मी आदि उपस्थित रहे।


