आरक्षण संशोधन विधेयक पर समर्थन मांगने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के घर पहुंचे कांग्रेसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लैलूंगा:- आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में रार मचा हुआ है। इस मुद्दे पर राज्य की दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को आरक्षण विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ज्ञात रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2 दिसंबर 2022 को सर्वसम्मति से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया जा चुका है। किंतु यह विधेयक राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए अभी भी राज भवन में अटका हुआ है। जिसको लेकर कांग्रेसी इसे भाजपाइयों द्वारा राज्यपाल पर दबाव बनाकर आरक्षण विधेयक को रोके जाने का आरोप कांग्रेस लगातार लगा रही है। पिछले कुछ समय से युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर राज्यपाल को छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करने हेतु पत्र लिखे जाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा की युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम ने भी इसमें कई दिनों से पोस्टकार्ड अभियान अंचल में चलाए हुए हैं। इस अभियान के तहत लैलूंगा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश पटेल, पूर्व युकां अध्यक्ष वीरेंद्र शाह, नगर युकां अध्यक्ष आलोक गोयल और युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई की टीम ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निवास में पहुंचकर उन्हें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का पत्र सौंपा तथा भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल को आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने हेतु पत्र लिखने की अपील किया गया। पूर्व युकां अध्यक्ष वीरेंद्र शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के द्वारा लंबित आरक्षण विधेयक को पारित करवाने हेतु चलाये जा रहे ‘’पोस्टकार्ड अभियान’’ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया जी को प्रदेशभर के युवा साथीयो की ओर से भेजे जा रहे पोस्टकार्ड एवम् पत्रों के माध्यम से मांग कर रहे है की लंबित आरक्षण विधेयक को पारित करे।
इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत जी से भेट कर उन्हें इस विधेयक को पास करवाने हेतु महामहिम जी से चर्चा करके प्रदेश के लाखों आदिवासी भाई बहनो के समर्थन में पोस्टकार्ड कार्यक्रम का हिस्सा बन कर आदिवासियो की आवाज मुखर करने की बात कही। इस दौरान युवा कांग्रेस के नगर मीडिया समन्वयक शुभम गुप्ता, एनएसयूआई के जिला सचिव सम्राट महंत, आकृत सारथी, शानू खान, अजीत सारथी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अब देखने वाली बात होगी कि क्या भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष जो ख़ुद आदिवासी समाज से आते है वो इस कार्यक्रम का समर्थन करेंगऐं। क्या रवि भगत आदिवासीयो के उज्जवल भविष्य के लिए राज्यपाल से लंबित आरक्षण विधेयक को पारित करने हेतु युवा कांग्रेस के कार्यक्रम का समर्थन करेंगे?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment