---Advertisement---

आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा का जन अधिकार रैली

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 01 15 21 50 06 47 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

बज्रदास महंत

लैलूंगा. छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सियासत तेज है. पिछले साल हाई कोर्ट ने आरक्षण की सीमा अधिकतम 50 प्रतिशत ही रखने के आदेश दिए और पूर्व की व्यवस्था पर रोक लगा दी. इसके बाद अलग-अलग जाति वर्गों के निशाने पर आई कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में नया विधेयक लाकर आरक्षरण की सीमा 76 प्रतिशत कर दिया. विधेयक को लागू करने के लिए राजभवन भेजा गया, लेकिन अब तक उसपर हस्ताक्षर नहीं हुआ है. इसी बीच जाति वर्ग के लोग फिर से सड़क पर उतरने लगे हैं.

Screenshot 2023 01 15 21 50 20 14 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

ताजा मामला रायगढ़ के लैलूंगा का है. लैलूंगा में रविवार को ओबीसी महासभा की जन अधिकार रैली निकाली गई. इस रैली में ओबीसी महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू समेत प्रदेश संभाग और जिले भर के पधाधिकारी मौजूद रहे. रैली के दौरान राजनीतिक दलों के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई. साथ ही आरक्षण नहीं मिलने का नुकसान चुनाव में होने की चेतावनी भी संगठन के लोगों ने दी.

ओबीसी महासमभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कहा कि आबादी के आधार पर हमें 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना ही चाहिए. इसके अलावा भविष्य में हम जनसंख्या के आधार पर ओबीसी वर्ग को 52 प्रतिशत का लाभ पदोन्नति, राजनीतिक, शिक्षण संस्थाओं नौकरी समेत तमाम जगहों पर लाभ लेने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. साथ ही चुनाव में जिस पार्टी द्वारा हमारे मांगों का सम्मान किया जाएगा, ओबीसी महासभा उनको अहमियत देगा. चुनाव में हम अपनी अहमियत राजनीतिक दलों को बताएंगे

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment