---Advertisement---

आयुष्मान भवः के तहत टी बी मुक्त पंचायत पहल कार्यशाला सम्पन्न

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230929 WA0074

आज दिनांक 29/01/2023 को जनपद पंचायत घरघोड़ा के विकासखंड के समस्त सरपंच, सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का संयुक्त समन्वय कार्यशाला आयोजित किया गया। टी.बी मुक्त पंचायत-पहल- की थीम पर राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम, टी.की. यूनिट – घटघोड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- घरघोड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में, ग्रामपंचायत के पंचायत प्रमुख व सचिवों को सहयोगात्मक आग्रह के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों/अधिकारियों का उनके साथ सकारात्मक समन्वय कर टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की शपथ ली गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन. तिवारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.आर पैकरा के निर्देशानुसार पंचायत विभाग से लम्बोदर चन्द्रा एवं स्वास्थ्य विभाग के विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक मंजुलता कुजूर एवं सीनियर ट्रीटमेन्ट सुपरवाइजर समरेश नंदे (TT) के द्वारा पंचायत विभाग व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों’ कर्मचारियों व अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के समन्वय संबंधी जानकारी दी गयी ।

IMG 20230929 WA0076

टी. वी. मुक्त पंचायत – पहल” कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी। टी.बी. मुक्त पंचायत बनाए जाने व ग्राम पंचायत स्तर से आरंभ कर संपूर्ण भारत देश को टी.वी. मुक्त कराए जाने की विभिन्न तकनीकी पहलुओं, एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी। टी.वी मरीजों के अधिकारों, जांच, लक्षण पहचान एवं सरकारी नितियों की जानकारी (T5. नंद द्वारा) दी गयी । कार्यशाला में जनपद पंचायत घरघोड़ा कार्यपालन अधिकारी एस के तिवारी के मुख्य स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.आर पैंकरा BPM – Int. मंजूलता कुजुर, STS – एस के नंदे पंचायत विभाग के लम्बोदर चन्द्रा सहित विकास खंड घरघोड़ा के अनेक सरपंच एवं सचिव व स्वा. विभाग के CHO” आहे जिला कार्यालय, टी.वी. विभाग से PPMCO दीपक गिरी गोस्वामी व Dots pluy सुपरवाईजर सुनील यादव की गरिमामय उपस्थिति रही।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment