आदिवासी होने के कारण किया जा रहा प्रताड़ित … सरपंच पंच ने जनपद सीईओ पर प्रताड़ना का लगा रहे आरोप , उड़ाया जा रहा मखौल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221222 063852

विवादित जनपद सीईओ के तानाशाही रवैए से सरपंच पंच परेशान होकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित उच्च स्तर पर शिकायत करने की बात कही गई

रायगढ़:- हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहने वाले घरघोड़ा जनपद पंचायत और जनपद के अधिकारीयों की कार्यशैली किसी से छुपी नहीं है! जनप्रतिनिधियों को 20 दिसंबर 22 को जनपद पंचायत अधिकारी ने जनपद कार्यलय बुलाकर जाँच के नाम पर अधिकारी द्वारा सरपंच पंच के साथ आरोपी की तरह की ब्यवहार करते हुए पूछताछ किये जाने का आरोप लगाया है। जबकि जनपद सीईओ द्वारा गठित जाँच टीम पूर्व में ग्राम पंचायत जाकर पूछताछ कर चुकी है। बावजूद अधिकारी पता क्यों स्वयं के द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर जांच के नाम पर जनप्रतिनिधियों को जनपद में 5 से 6 घंटों तक बैठाकर पूछताछ कर परेशान किया गया!

जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया हैं कि जनपद सीईओ के अड़ियल रवैया की वजह से पंचायत में 3 महीनों से शासकीय योजनाओं सहित निर्माण कार्य आंगनवाड़ी बच्चों के प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण काम ठप्प पड़ गया हैं! अधिकारी द्वारा सरपंच सचिव को फसाने के लिए जाँच दल से झूटी प्रतिवेदन बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है! तथा स्वयं के द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट से सहमत नही होने पर जांच ग्राम पंचायत में पुनः जाकर जनप्रतिनिधियों के बीच में सीईओ को जांच करना था जो जनपद में किया गया, जिन्हें व्यक्तियों को जांच से कोई मतलब नहीं था उन ब्यक्तिओ को भी जांच में बैठाया गया और आदिवासी सरपंच पंचों से दवाब पूर्वक बयान करवाया गया जो कि डरे हुए थे 11 बजे से भूखे प्यासे 5 बजे तक बैठाया गया जिसने जनप्रतिनिधियों के साथ छोटे बच्चे भी थे!

बहरहाल जनपद पंचायत अधिकारी नितेश उपाध्याय के रवैये से आहत आदिवासी सरपंच पंचगण अपने अपमान से क्षुब्ध आदिवासी हितों की रक्षा के लिए राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री कलेक्टर स्तर पर जनपद पंचायत सीईओ की शिकायत करने की तैयारी कर ली है!!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment