होली का त्योहार किसी जाति धर्म में नही बंधा हुआ है इस त्योहार में सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मानते है ।
कॅरोना महामारी के बाद पहली होली के त्योहार में सभी रंगो में भीगने को आतुर दिखाई दे रहे हैं आज घरघोड़ा के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के अपने सहपाठी छात्र – छात्राये भी होली के रंग में डूबने की तैयारी कर रखी थी , छात्रों ने पहले से ही अपने अपने बैगों में रंग गुलाल लेकर आये थे और जैसे ही स्कूल की छूटी होने के बाद छात्रों ने आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे पर रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दे रहे थे छात्रों ने साथ ही शिक्षकों को भी रंग लगाया , शिक्षकों ने छात्रों को रंग लगाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना का आशीर्वाद दिया ।