आज सेमीफाइनल मुकाबला पंछी फ्लयर्स से संस्कार स्काइज व एपी ब्लास्टर का अक्षत इराइज में होंगी फाइनल के लिये जंग

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230112 WA0065

ओ पी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग 2023क्रिकेट क़े दिग्गजों से सजी घरघोड़ा की धारा

IMG 20230112 WA0066 1


घरघोड़ा-ओ पी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग में आज दो अंतिम मैच खेले गए जिसमें लीजेंड वारियर्स ने पाली फाइटर को 5 विकेट से परास्त किया टॉस जीतकर पाली फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए जिसमें सुनील बहरा 40 रन अक्षत गुप्ता 16 रन अनुग्रह नारायण चार विकेट राजा गोरख 3 विकेट। लीजेंड वारियर्स ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया मोहसिन खान 57 रन अनुग्रह नारायण सिंह 28 रनों का योगदान दिया इस मैच के मैन आफ द मैच अनुग्रह नारायण सिंह है,
लीग अंतिम एवं महत्वपूर्ण मैच अनूप रोड वारियर्स एवं एपीब्लास्ट के मध्य खेला गया दोनों ही टीम में रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी बोर्ड खेले हुए खिलाड़ी एवं स्थानीय बड़े प्लेयर मौजूद थे इस मैच का विजेता सेमीफाइनल जाएगा तथा इसलिए भी इस मैच का बहुत महत्व था टास जीतकर बीपी बालस्तर के कप्तान राहुल नायक में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 20ओवर में 195 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं जिसमें अमित यादव 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 39 ,रन रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी शाबान खान 48 रनों की अविजित पारी में 4 गगनचुंबी छक्के लगाएं और अपनी टीम को एक मजबूत लक्ष्य दिया, अमित कुमार 2 विकेट लव्यम राजपूत 1 विकेट नयन चौहान 1 विकेट प्राप्त किए मध्य प्रदेश से रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अश्विन दास ने अच्छी गेंदबाजी की। अनूप रोड वारियर्स शानदार शुरुआत की पहले 6 ओवरों में 42 रन बिना नुकसान के बना लिए परंतु 48 रन पहुंचते पहुंचते अपने छह विकेट खो दिए जिसके पश्चात टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 18ओवर मैं ऑल आउट हो गई अमित 31 रन राहुल 21 रन अश्विन दास 20 रन विवेक दुबे 15 रनों का योगदान दिया अमित यादव ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट प्राप्त किए आशीष कोरी दो अखिलेश एक सावन खान 1 विकेट प्राप्त किया और अनूप रोड वारियर्स की पूरी टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गई इस मैच के मैन आफ द मैच अमित यादव रहे सोनू क्लॉथ की ओर से एक गिफ्ट विनोद महा मियां की ओर से एक ग्यारह सौ रु का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे ने अमित यादव को 5 विकेट प्राप्त करने पर वह गेंद दी। 13 जनवरी को दोनों सेमीफाइनल खेला जाएगा प्रथम सेमीफाइनल प्रातः 8:30 संस्कार स्काई के विरुद्ध पंछी फ्लावर के मध्य एवं सेकंड सेमी फाइनल एपी ब्लास्टर के विरुद्ध अक्षत अराइसे मध्य खेला जाएगा, आज के दोनों मैच के अंपायर महेश दधीचि एवं आदित्य शर्मा थे स्कोरर दीपक साहू सक्षम चौबे सुनील बेहरा । पिच क्यूरेटर किशोर पटनायक एवं मैदान प्रभारी कमलेश शर्मा ने अभी तक बहुत मेहनत करके विकेट एवं मैदान को बहुत अच्छे स्तर का रखा है जिससे बाहर से खेलने आने वाले खिलाड़ी मैदान एवं विकेट की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहे हैं मध्य प्रदेश के रणजी ट्राफी खिलाड़ी घरघोड़ा में ओ पी जिंदल अकैडमी की सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं बताया कि हम सोच भी नहीं सकते कि इतनी अच्छी सुविधा यहां के खिलाड़ियों को मिल रही है यह तो क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर जिंदल पावर उपलब्ध करा रहा है।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment