घरघोड़ा थाना अंर्तगत ग्राम पंचायत अमलीडीह की महिला खेत मे धान काट रही थी .. धान की खाड़ी फसल के साथ अहिराज को पकड़ने से महिला को सांप ने काट लिया जिससे महिला बेहोश हो गई । पीड़ित महिला को इलाज के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया जिसे डॉक्टर द्वारा जाँच कर मृत्यु होना घोषित किया । पुलिस ने मर्ग कायम कर 37 /2022 धारा 174 जफ़्ता फौजदारी कायम कर जाँच में लिया गया ।
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।