---Advertisement---

अवैध शिकार को रोकने लैलूंगा उपवन मंडल ने चलाया संवेदना अभियान

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लैलूंगा 👉 उप वन मंडल लैलूंगा में जनसंवेदना अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत अपराध सजा के प्रवधान आदि से अवगत कराना और अपराध घटित होने से और ग्रामीणों को इसकी गंभीरता के बारे में अवगत कराना है वन्य प्राणियों की सुरक्षा एक नैतिकत जिम्मेदारी है इस अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग बिजली विभाग व राजस्व विभाग आदि से पत्राचार कर आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान करने एवं अवैध विद्युत कनेक्शन से होने वाली घटनाओं की रोकथाम करना है अभियान के अंतर्गत जो विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी जिसमें वन क्षेत्रों में अवैध रूप सेशिकार करने वालों की पहचान करवा कर उनको समझाइस देना और समय पूर्व उनको अपराध करने से रोकना इस तरह ग्राम स्तर पर चौपाल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों को अवैध विद्युत तार से होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा करना और ग्रामीणों को वन्य प्राणी सुरक्षा शपथ दिलाना संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करना व उन क्षेत्रों में नियमित गश्त करना आदि का निरीक्षण करना है

सब उद्देश्यों को ध्यान मे रखते हुए उप वनमंडलाधिकारी लैलूंगा एस के पैकरा एवं नव पदस्थ रेंजर एसके नेताम के द्वारा परी क्षेत्र के सभी वन रक्षक वनपाल लोगों के द्वारा जन जागरूकता उद्देश्य से संवेदना अभियान रैली बाइक के द्वारा लैलूंगा रेंज ऑफिस से ग्राम पाकरगांव, गमेकेला, बिरसिंघा, मूकडेगा ,झारामा, लोहडापानी ,ढोर्रोबीजा,से होकर टागरजोर, ने जन संवेदना कार्यक्रम के तहत जनचौपाल का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्रामीणों के साथ बैठकर वन्य प्राणी संवेदना अभियान पर विस्तृत चर्चा किया गया एवं ग्रामीणों द्वारा वन्य प्राणी की सुरक्षा करने की शपथ ली गई

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment