
कॉरोना समय मे राखी के त्योहार से पहले मौके का जायजा लेने के लिए थाना प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले , उन्होंने नगर भ्रमण कर दुकानदारों व ग्राहकों से कोविड नियमो का पालन करने की अपील की । पुलिस के ऐसे पैदल मार्च से नगर के लोगो मे सुरक्षा की भावना बलवती हुई ,टीम में एस आई एडमोंड खेस , एएसआई चंदन नेताम , एएसआई राजेश मिश्रा ,मुंशी. डोलनारायन साहू , मुंशी. मनोज मरावी ,आर. पुरषोत्तम सिदार शामिल रहे ।


