घरघोड़ा नगर में बाद कुछ दिन पूर्व कॉरोना संक्रमित मरीज के मिलने से नगर में हड़कंप मच गया है संक्रमित मरीज के मिलने से घरघोड़ा पुलिस सतर्क हो गई है थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में नगर में जगह जगह मॉस्क नही लगाने वालों की सघनता से जाँच की जा रही है व बिना मॉस्क लगाए घूमने वालो पर कार्यवाही की जा रही है व कॉरोना संक्रमण से बचने को लेकर मॉस्क लगाने व कोविड नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।