---Advertisement---

अभाविप के नाम से घरघोड़ा में चंदा उगाही कर रहे हैं दलगत नेता ?

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 01 09 14 43 01 89 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 2

अभाविप नगर ईकाई गठन ही नही फर्जी तरीके से युवा महोत्सव के आयोजन पर सवाल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम से कार्यक्रम कराने का मामला तुल पकड़ने लगा है, स्थानीय कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अभाविप के नाम पर युवा महोत्सव आयोजित कर चंदा उगाही कर रहे हैं ?जब कि घरघोड़ा ब्लॉक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की इकाई गठित नहीं हुआ, कार्यकारणी भंग होने के बाद प्रदेश स्तर से पदाधिकारी आकर नगर ब्लॉक की नवीन कार्यकारिणी घोषित करता है। यहां बिना कार्यकारिणी के लोग परिषद् के नाम से चंदा ले रहे हैं, और जो सहयोग कर रहे वह भी गुमराह हो रहे हैं ऐसे लोगों का सहयोग कर इनकी मनोबल को बढ़ावा देने के समान है। यह किसी भी संगठन पार्टी के साथ होना ग़लत है, एनएसयूआई के पुर्व जिला पदाधिकारी ने आरोप लगाते हुए भाजपा व संघ के कार्यकर्ताओं के कथनी व करनी पर आरोपित कर कहा कि यह भाजपा के कार्यकर्ताओं का चाल चरित्र है, बिना गठित संगठन के नाम लेकर कार्यक्रम कर रही है, मतलब युवा छात्रों के बीच इनका कोई पकड़ नहीं है, भाजपा व विद्यार्थी परिषद अलग अलग संगठन होने का दावा करता है, फिर हमेशा भाजपा वाले ही कार्यक्रम आयोजित कर इनके मंच पर मौजूद रहते हैं, वहीं विधार्थी परिषद वाले अपने आपको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गैर – राजनीतिक संगठन होने का ढोंग करते हैं, आज इनके पांपलेट में सारे भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का नाम है कहां है छात्र संगठन एक भी पढ़ने वाला विद्यार्थी नहीं है। वहीं पुर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया और इस विषय पर पुछने पर कहा गया की जो कार्यक्रम हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है हां विद्यार्थी परिषद के चार राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जयंती है जिसे युवा महोत्सव के नाम से आयोजित किया जाता रहा है, घरघोड़ा का यह कार्यक्रम प्रदेश में पहचान बना चुका है, इस वर्ष का आयोजन कौन कर रहा इसकी जानकारी नहीं है परन्तु यह कार्यक्रम पूर्णतः विद्यार्थी परिषद् की कार्यक्रम होती है, जिसका प्रत्येक्ष आंकलन प्रदेश में किया जाता है बिना प्रदेश की जानकारी के विद्यार्थी परिषद् में कोई कार्यक्रम आन्दोलन आयोजित नहीं किया जाता है यह परंपरा विद्यार्थी परिषद् की रहती है, कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं तो अवश्य ही जिला ईकाई के मार्गदर्शन में प्रदेश में जानकारी होगी, प्रदेश कार्यालय में कितने स्थानों में कार्यक्रम आयोजित हुए इसकी जानकारी होती है। जब पुछा गया कि विपक्ष के लोग आरोप लगा रहे हैं घरघोड़ा में दो तीन वर्षों से विद्यार्थी परिषद् की कार्यकारिणी ही नहीं बनी है तो कार्यक्रम कौन आयोजित कर रहा है? पुर्व कार्यकता द्वारा बताया गया की इसकी जानकारी मुझे नहीं है, जिला संयोजक जिला संगठन मंत्री रायगढ़ में बैठते हैं वो बेहतर बता सकते हैं। तो क्या विपक्ष का आरोप सही हैं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ही कार्यक्रम कर रहे और उन पर चंदा उगाही का आरोप लग रहा है? जवाब में – जब कार्यक्रम हो रही है तो चंदा उगाही कैसे सबके सहयोग से ही कार्यक्रम होता रहा है अब मोर्चा के कार्यकर्ता है इसकी जानकारी नहीं है। सवाल – जब विद्यार्थी परिषद् की कार्यकारिणी ही नहीं है और यह शुद्ध रूप से विद्यार्थी परिषद् का कार्यक्रम है तो विद्यार्थी परिषद् के एक भी कार्यकर्ता का नाम नहीं है सारे नाम जो युवा मोर्चा में दिखाई देता है, फिर आरोप सही हैं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अभाविप का वैनर तलें आयोजन किया जा रहा है। इस मामले में वाद-विवाद का दौर चल पड़ा है देखते हैं कहां जाकर यह विवाद थमता है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment