

पत्रकारों की कार्यशाला मे प्रदेश के जिलों, ब्लाको, के अलावा अन्य राज्यों से आये पत्रकारों का हुआ आगमन !!

सारंगढ़ शहर के खेल भाठा मैदान में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यशाला में देश प्रदेश जिलाब्लॉक स्तर के अनेकों कलमवीर आये , पत्रकारों के महाकुंभ में आये कमलकारो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री शिव डहरिया रहे अतिथि ले रूप में विधायक उत्तरी जांगड़े , पूर्व विधायक व अनुसूचित जाति जनजाति अध्यक्ष पदमा घनश्याम मनहर व एबीपीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाडिया एबीपीएसएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी राकेश प्रताप सिंह परिहार महफूज खान गोविन्द शर्मा रत्नाकर त्रिपाठी मनोज कुमार सिंह बीरबल शर्मा शेख रईस नितिन सिन्हा तथा नवरतन शर्मा , डॉ बसंत सिंह समेत अनेकों दिग्गज पत्रकार शामिल रहे। सारंगगढ़ के आयोजित कार्यशाला में रायगढ़ के ओजस्वी युवा कलमकार कैलाश आचार्य सहित प्रदेश के दर्जनों पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो तथा गुलदस्ता आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।










