



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा पुलिस ने मुहिम के तहत ड्राइवरों की ब्रीथ एनालाइजर से की जा रही जांच
रायगढ़ जिले में आये दिन सड़क हादसे से लगातार हो रही मौत को लेकर संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को ड्राइवरों की जाँच करने के निर्देश दिए गए है जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ गई है। शनिवार को एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में टीम ने ट्रक डम्फर बस चलाने वाले ड्राइवरों की ब्रीथ एनालाइजर से शराब की जांच की गई ।
एसडीओपी दीपक मिश्रा का कहना है कि दुर्घटनाओं का बहुत बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर जिले में एक मुहिम चला रहे है। जिसमे वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाएं इसके लिए धरमजयगढ़ अनुविभागीय कार्यलय पुलिस के थानों के थाना और अमला हर ड्राइवर और कंडक्टर का ब्रीथ एनालाइजर मशीन से टेस्ट कर रहे है। घरघोड़ा में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बायपास रोड में ट्रक डम्फर के ड्राइवरों को जाँच की जा रही है जिसमें शराब पीकर चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहे है ।


