अब शराब किराने की दुकान पर भी, शहर हो या कस्बा,गांव हो या देहात,किसी भी किराने की दुकान पर मिल जाता है शराब

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर – जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने की अब अवैध शराब किराने की दुकानों पर भी उपलब्ध हो जाती है ऐसा इसलिए की जहां एक ओर जशपुर जिले के पुलिस कप्तान डी.रविशंकर ने पूरे जिले भर में नशे के खिलाफ अपना बिगुल फूंक दिया और अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाही करते नजर तो आते हैं पर बात जब पत्थलगांव की आती है तो पुलिस विभाग की आंखे बंद हो जाती है ऐसा दो भाव किस लिए होता है ये तो पता नहीं लेकिन पत्थलगांव में अवैध शराब बेचना और बनाना मानो आम बात हो गई है भले ही जशपुर में पुलिस के कप्तान ने नशे के खिलाफ भले ही नशे के सौदागरों को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिया पर पत्थलगांव में अवैध शराब को लेकर पुलिस सुस्त पड़ी हुई है आए दिन अगर शराब दुकान बंद भी हो जाती है तो शराबियों को किराने की दुकानों पर आसानी से शराब मिल जाता है और फिर से शराबी उपद्रव मचाना शुरू कर देते हैं, होटल हो या ढाबा आए दिन बिना लाइसेंस के यहां पर खुलेआम शराब परोशा जा रहा है पर पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है ऐसा लगता है मानो सारा का सारा अवैध शराब का खेल इनकी देख रेख़ में हो रहा है ऐसे में सवालिया निशान यह खड़ा होता है की क्या सिर्फ जशपुर में ही शराब को लेकर पुलिस शिकंजा कसना जानती है या फिर अन्य जगहों पर कार्यवाही करने से राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment