जशपुर – अब कुनकुरी विधानसभा से सुरेंद सिंह बेसरा जी लड़ेंगे चुनाव ….जी हां आपको बता दें कि जहां जशपुर जिले में कभी भारतीय जनता पार्टी का बोलबाला हुआ करता था जहां भारतीय जनता पार्टी का परचम हमेशा लहराया करता था वहीं इस बार कांग्रेस को टक्कर देने बीजेपी ने कुनकुरी विधान सभा के पर्वल दावेदार पूर्व राज्य मंत्री और संघ के पूर्व समाज सेवक सुरेन्द्र सिंह बेसरा को टिकट मिलना बताया जा रहा है सुरेंद सिंग बेसरा के कुनकुरी टिकट के दावेदारी से कांग्रेस में खलबली मच गई है जशपुर में चुनावी घमासान आखिर किसे अपना विधायक देखना चाहती है ये तो चुनाव के रिजल्ट में ही फाइनल हो जायेगा फिलहाल सुरेंद सिंग बेसरा कुनकुरी विधानसभा से चुनाव लडेंगे ।।।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।