
थाना घरघोड़ा में 24 – 1- 2022 को प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज किया गया था जिसमे मुख्य आरोपी संतोष सारथी को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है थाना प्रभारी अमित सिंह अपराधियों पर कहर बरपा रहे है महिला के मामले में थाना प्रभारी ज्यादा ही सजग हो कर कार्यवाही करते है आज अमित सिंह के दिशा निर्देश में एसआई एंडमोड खेस , एएसआई चन्दन सिंह नेताम , आर. नंदु पैंकरा ,आर. नरेंद्र पैंकरा , आर. बीरबल भगत , वीरेंद्र भगत की टीम ने ग्राम कया में मुखबिर के माध्यम से आरोपी की पतासाजी किया गया जिसमे अपहरण का सहयोगी आरोपी गुरुचरण महंत पिता दिलावर दास महंत उम्र 34 निवासी कया को पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए ग्राम कया में पकड़ा लिया और आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करना पाया गया , आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।











