


घरघोड़ा पुलिस को मिली सफलता …
घटना दिनांक 15 -7 – 21 को गांव औराईमुड़ा में रथ मेला था नाबालिक पीड़िता अपने सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी , लड़की देर रात तक घर नही आई जिस पर पीड़िता की मां के द्वारा सहेलियों से पूछताछ करने पर पता चला की पीड़िता चोटिगुड़ा निवासी राहुल किसान के साथ घूमती देखी गई थी जिस पर पीड़िता की मां के रिपोर्ट पर घरघोड़ा थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना पर लिया गया था ।
पतासाजी पर पता चला कि आरोपी नाबालिक को लेकर उड़ीसा फरार हो गया है आरोपी की मुखबिर से सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के द्वारा एएसआई राजेश मिश्रा और आर. दीपक भगत, महिला आर. गायत्री यादव की टीम बनाकर बृजराज नगर उड़ीसा के आमदरहा भेजा गया, जहाँ राजेश मिश्रा की टीम ने दबिश देकर आरोपी राहुल किसान व नाबालिग लड़की को घरघोड़ा थाना लाया गया , नाबालिग पीड़िता अपने बयान में राहुल किसान के द्वारा जबर्दस्ती ले जाना और शारीरिक संबंध बनाने की बात बताई गई , पीड़िता के बयान के आधार पर घरघोड़ा थाना में आरोपी राहुल किसान निवासी चोटिगुड़ा को धारा 363 , 366 , 376 IpC 4 – 6 पॉस्को एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।


