नगरीय निकायों के अंतर्गत कार्य करने वाले अनियमित कर्मचारियों द्वारा अपनी पुरानी तीन सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर हैं जिसके कारण नगरीय निकायों के कार्य ढफ पड़ गई है,
अनियमित कर्मचारीयों के भरोसे ही नगर निगम अंतर्गत अधिकांश कार्य संचालित किया जाता रहा है, बिजली पानी सफाई पुरी तरह से बंद होने से लोगों के आमजन जीवन को प्रभावित कर रही है।
अपनी तीन सूत्रीय मांग जिसमें नियमित करण, ठेका पद्धति कार्य बंद करने व अनियमित कर्मचारीयों को अपने पद पर ही नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है, अपने मांगों को मनवाने प्रदेश के हजारों अनियमित कर्मचारी रायपुर पहुंचे व धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। ज्ञात हो कि अनियमित कर्मचारी पहले भी अपने मांग को लेकर लामबंद हुए थे जिसमें मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद कर्मचारी कार्य में वापस लौटे थे, घरघोड़ा नगर पंचायत के कर्मचारीयों ने बताया कि अनियमित कर्मचारीयों को आश्वस्त किया गया था फिर भी आज दिवस तक किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है यह सरकार सिर्फ छलने का कार्य रही है, घोषणा पत्र में नियमितिकरण की बात प्रमुखता से रखा गया था जिसके कारण सभी अनियमित कर्मचारी सरकार से चार साल उम्मीद रखी थी लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं करना सरकार की मंशा को उजागर करती है। जिसके खिलाफ में आगामी योजना बनाकर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।