रायगढ़ से नितिन सिन्हा की कलम
:- रायगढ़,बीते दिनों चीन समर्थित मणीपुर अलगावादी हमले में शहीद हुए शहर के कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी शहीद पत्नी अनुजा त्रिपाठी सहित मासूम बेटे शहीद अबीर त्रिपाठी के अंतिम संस्कार के बाद जिले के अलग- अलग स्थानों में शहीदों को श्रद्धांजलि दिए जाने का क्रम जारी है।
बीते कल शाम 6 बजे शहर और जिले के सजेत अलग- अलग स्थानों में शहीद त्रिपाठी परिवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। जिले के पूर्वोत्तर तहसील तमनार और लैलूँगा के अलावा धर्मजयगढ़ और सारँगढ़ में विभिन्न संगठनों के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जबकि रायगढ़ शहर में क्रमशः बार रूम में दोपहर 12 बजे जिला अधिवक्ता संघ की तरफ से शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ में 16 नवंबर की शाम 6 बजे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर, कैंडल जलाकर विश्वासगढ़ चर्च परिवार रायगढ़ द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शाम 6 बजे ही शहर के वार्ड क्रमांक 26 में मेडिकल कालेज रोड पर स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती पिंकी विमल यादव के साथ वार्ड के करीब 200 लोगों ने शहीद कर्नल परिवार की तस्वीर रखकर सैकड़ों की संख्या में कैंडल जलाकर तथा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि दिए जाने ले बाद शहीद विप्लव अमर रहे भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।
इस दौरान पार्षद पिंकी विमल यादव, विमल यादव, संजना शर्मा , राजकुमार मौर्य, अशोक सोनी, चंद्र कुमार पटेल, त्रिभुवन सिंग, मिंटु मसीद, कौशिक भौमिक , नर्मदा तिवारी, सुनील भट्ट, भरत सिंह,गोपाल मिश्रा, अजीत ठाकुर , अभिषेक वर्मा ,आकाश सारथी,सुग्रीव चौहान, शिव प्रसाद चौहान , संतोष महंत व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।।