डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा – घरघोड़ा नगर पंचायत में जब से अनिल सोनवानी ने प्रभारी नगर पालिका अधिकारी का चार्ज लिया है तब से इनके कार्यो से आम जनता से लेकर कर्मचारी तक त्रस्त हो रहे है इन्हें आये आज 2 माह हो चुके है परंतु आज तक किसी वार्ड को झांकना इन्होंने मुनासिब नही समझा अब घरघोड़ा नगर पालिका अधिकारी ने एक नया तुगलकी आदेश निकाला है जिसमे सड़क पर बैठने वाली मवेशियों को हटाने के लिये प्लेसमेंट कर्मचारियों की ड्यूटी रात सात से नो बजे तक कि लगाई गयी है । जबकि उक्त कार्य सफाई दरोगा ओर उसके अधीनस्थ सफाई कर्मचारियों का है परंतु सीएमओ ने कम्पुटर आपरेटर ,राजस्व वसूली करने वाले से लेकर लोक निर्माण विभाग देखने वाले कर्मचारियों को जिम्मा दे कर लेखा पाल को नोडल अधिकारी बना दिया गया है सवाल उठना लाजमी है कि जो कर्मचारी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यलय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सम्हाल रहे है और जिनका यह कार्य क्षेत्र नही है ओ फिर 7 से 9 अपनी ड्यूटी बजाय नगर पंचायत घरघोड़ा के 20 साल के इतिहास में ऐसा तुगलकी आदेश जारी नही हुआ है आम जनता इस आदेश की चटखरे लेकर मजा ले रही है और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नमस्तक बन बैठे है।