
desk khabar khuleaam ( deepak gupta )
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, गौरेला थाने में हुई एफ आई आर दर्ज ,,,,हो रही आरोपियों की तलाश
घर के बरामदे में रखी बाइक को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया जिससे पूरी बाइक जलकर राख हो गई। गौरेला पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज करके संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है तथा कुछ संदिग्धों की तलाश कर रही है।
आगजनी जैसे संगीन अपराध का यह मामला गौरेला थाने अंतर्गत ग्राम देवरगांव का है जहां 8 दिन पूर्व पंडित राजेश तिवारी के घर के बरामदे में खड़ी हीरो बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। आगजनी से खाक हो चुकी हीरो बाइक का नंबर 10 ए एल 0 7 7 8 हीरो है। बताया जाता है कि 13 जून को देवर गांव निवासी पंडित राजेश तिवारी घर से बाहर दूसरे शहर गए थे और घर में महिलाएं ही थी उनकी बाइक रोज की तरह बरामदे में खड़ी थी । 13 जून कि रात अज्ञात बदमाशों ने घर में खड़ी बाइक में आग लगा दी और भाग खड़े हुए। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गौरेला पुलिस ने मामले में गंभीरता बरतते हुए एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कर रही है तथा कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाई है और कुछ संदिग्धों की तलाश कर रही है। देखना यह है इस मामले में पुलिस को कितनी सफलता मिलती है?