डेस्क खबर खुलेआम – पावेल अग्रवाल
धरमजयगढ़ । पावन सावन मास के अवसर पर धरमजयगढ़ की सिंधी समाज और अग्रवाल समाज की महिलाओं ने पांचवे सोमवार को कांवर यात्रा निकालकर भगवान शिव को जलअभिषेक किया इस दौरान महिलाओं ने पूरे रास्ते भर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाया और मंदिर रायगढ़ रोड में सरिया नदी के पास मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
आपको बता दे कि धरमजयगढ़ के नीचेपारा में आज नगर के सिंधी समाज और अग्रवाल समाज की लगभग 30 से 35 महिलाए एकत्रित हुई और महादेव को जल चढ़ाने कावड़ यात्रा की शुरुवात की इस दौरान महिलाओं में जमकर उत्साह देखा गया साथ ही भजन कीर्तन करते हुए महिलाओं ने इस यात्रा को पूरा किया।वहीं मंदिर पहुंचकर सभी महिलाओं ने भगवान शंकर को दूध,गंगाजल, शहद और बेलपत्र से ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए पूजा अर्चना की।