अग्रवाल और सिंधी समाज की महिलाओं ने कांवड़ यात्रा निकालकर भगवान शिव का किया जलाभिषेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230814 WA0061

डेस्क खबर खुलेआम – पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ । पावन सावन मास के अवसर पर धरमजयगढ़ की सिंधी समाज और अग्रवाल समाज की महिलाओं ने पांचवे सोमवार को कांवर यात्रा निकालकर भगवान शिव को जलअभिषेक किया इस दौरान महिलाओं ने पूरे रास्ते भर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाया और मंदिर रायगढ़ रोड में सरिया नदी के पास मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की।

IMG 20230814 WA0062

आपको बता दे कि धरमजयगढ़ के नीचेपारा में आज नगर के सिंधी समाज और अग्रवाल समाज की लगभग 30 से 35 महिलाए एकत्रित हुई और महादेव को जल चढ़ाने कावड़ यात्रा की शुरुवात की इस दौरान महिलाओं में जमकर उत्साह देखा गया साथ ही भजन कीर्तन करते हुए महिलाओं ने इस यात्रा को पूरा किया।वहीं मंदिर पहुंचकर सभी महिलाओं ने भगवान शंकर को दूध,गंगाजल, शहद और बेलपत्र से ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए पूजा अर्चना की।

IMG 20230814 WA0060

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment