---Advertisement---

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पुलिस की बड़ी सफलता तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव – ट्रेलर की लूट कर ड्रायवर की हत्या में शामिल 03 आरोपी गिरफ्तार √ लूटे गये ट्रेलर वाहन , लगभग 22 लाख का सरिया मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को किया गया जप्त मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.02.2023 को सूचना मिली कि लुड़ेग झण्डा घाट में रोड़ से करीब 30 फिट अंदर जंगल गढ्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा गला अवस्था में पड़ा है शव के सड़ने गलने से आसपास बदबू आ रहा है सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर अज्ञात का पतासाजी हेतु जिले के सभी थाना / चौकी से गुम इंसान संबंधित जानकारी चाही गई तथा सभी बीट ग्रूपों में जानकारी साझा की गई जो थाना बागबहार के गुम इंसान क्र . 03/23 के गुम इसान राजेश कुमार पिता चन्द्रबली उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम घरसड़ा थाना जियतपुर जिला आजमगढ़ ( उ.प्र . ) के परिजनों को तलब कर शव का पहचान कराया गया । शव का पहचान मृतक का पुत्र सुमित कुमार के द्वारा मृतक के पहने हुए कपड़े एवं दाहिना हाथ के बीच की अंगुली पुराना चोट लगने से छोटा होना बताया जो शव का पहचान अपने पिता के रूप किया । रिपोर्ट पर मौके में बिना नंबरी मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मृतक राजेश कुमार के शव का पी.एम. कराया गया जो डॉ ० के द्वारा दिये गए शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु होमिशाईडल लेख करने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 61 / 2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना कम में श्रीराम गोपाल गर्ग ( आई.पी.एस. ) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज सरगुजा , श्री डी . रविशंकर ( आई.पी.एस. ) पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर , अति ० पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देशन पर श्री संदीप मित्तल एस.डी. ओ.पी. कुनकुरी तथा श्री हरिश पाटिल एसडीओपी पत्थलगॉव के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों के पता तलाश दौरान वारिसान तथा गवाहों के कथन से यह ज्ञात हुआ कि मृतक राजेश कुमार दिनांक 19.02 . 2023 को जिंदल स्टील प्लॉट रायगढ़ से कटारिया ट्रांसपोर्ट के ट्रेलर वाहन क्रं सीजी 04 एलक्यू 8575 में सरिया लोड कर रायगढ़ से प्रयागराज उ.प्र . के लिए निकला था । ट्रेलर में लगे जी.पी.एस. का डिटेल लेने पर मालूम चला कि फुलेता चौक के पास से बंद हो जाने पर रायगढ़ से फुलेता चौक के बीच का सी.सी.टी.व्ही फूटेज खंगालने से घरघोड़ा बाईपास , तमता , शेखरपुर जाना दिखा साथ ही एक मोटर सायकल भी पीछे दिखने से संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो जूर्म स्वीकार करते हुए बताये कि दिनांक 19.02.2023 को आरोपिगण डोलेश्वर पैकरा पिता सुंदर पैकरा निवासी सरईटोला , रामकेश्वर पावले पिता नरेश पावले निवासी मालपानी , सोनू सिदार पिता सुकदेव सिदार निवासी मुडाबहला , रवि महंत पिता अगस्त दास महंत निवासी कटईपाली तथा संत कुमार सिदार पिता सुंदर साथ सिदार निवासी मालपानी के द्वारा डोलेश्वर पैकरा के घर में ट्रक लूटने की प्लान बनाकर सभी मिलकर बंजारी मंदीर रायगढ़ मोटर सायकल से पहुॅचे मंदीर के आगे मोड पर ट्रेलर वाहन क्र . सीजी 04 एलक्यू 8575 को रोकवाये जो ट्रेलर वाहन का चालक आरोपी डोलेश्वर पैकरा का पूर्व से परिचित भी था जिससे धरमजयगढ़ तक पैसा नहीं होने के कारण छोड़ने के लिए बोलने पर ट्रेलर चालक राजेश के द्वारा अपने वाहन में डोलेश्वर , रामकेश्वर , रवि महंत तथा संतकुमार को बैठा लियापीछे – पीछे सोनू सिदार मोटर सायकल में आने लगा जो आरोपिगण द्वारा पूर्व में बनाये गये सुनियोजित प्लान के तहत ट्रेलर चालक राजेश का गमछा से गला घोंटकर हत्या कर उसका पर्स , मोबाईल तथा ट्रेलर वाहन को माल सहित लूट कर आरोपी चालक डोलेश्वर के द्वारा फुलेता चौक तक लाकर वाहन में लगे जी.पी.एस. लोकेशन का पता न चले इसलिए जी.पी.एस. तार को नोच कर अलग कर दिया । ट्रेलर को डुमरबहार ले जाकर ट्रेलर में लोड सरिया 20 एम.एम. 03 बंडल को उतारा । इसी दौरान शम्भु पैकरा वहाँ पहुँच गया और माल को बेचवाने तथा उसके बदले 50 हजार रू ० लुंगा बोला । ट्रेलर को झण्डा घाट ले जाकर पाँचों आरोपियों द्वारा ट्रेलर में रखे मृतक राजेश के शव को घाट के पास गढ्ढे खाई में फेंक कर ट्रेलर वाहन को बागबहार रोड़ में छोड़कर भाग गये । पूर्व में गिराये हुए सरिया को अपने अन्य साथी संजय यादव के यहाँ छिपाकर रखे थे जिसे आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लूटे गये ट्रेलर वाहन एवं उसमें लोड सरिया बरामद किया गया है । तथा आरोपी संजय यादव के घर में छिपाये हुए सरिया को बरामद किया गया है ।

प्रकरण में 03 आरोपी डोलेश्वर पैकरा , सोनू सिदार एवं संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपी रामकेश्वर पावले , रवि महंत तथा संत कुमार सिदार तथा शम्भु पैंकरा घटना कारित कर घटना दिनांक से ही फरार है जिनकी लगातार पतासाजी किया जा रहा है । घटना स्थल , जप्तशुदा ट्रेलर वाहन से फिंगर प्रिंट एवं अन्य साक्ष्यों का प्रदर्श तैयार कर रासायनिक परीक्षण हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा जाता है । उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा ( थाना प्रभारी पत्थलगाँव ) , उनि वंशनारायण शर्मा ( थाना प्रभारी बागबहार ) , सउनि संतोष तिवारी , नसरुद्दीन अंसारी ( थाना पत्थलगॉव ) , टेकराम सारथी ( चौकी प्रभारी दोकड़ा ) , प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह , हरिशंकर ( सायबर सेल ) . आरक्षक अजय खेस्स , कमलेश्वर वर्मा , अनंत मिराज किस्पोट्टा , राजेन्द्र रात्रे , पवन पैकरा , लव कुमार चौहान , भवानी कहरा , प्रमोद जोल्हे , आलोक मिज ( डीएसबी ) , संजय लकड़ा , की सक्रीय भूमिका रही ।

अजीत गुप्ता संवाददाता

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment