



अंडे से भरी पिकअप और बाईक के आमने-सामने भिड़ने की घटना में होटल सामान लेने निकले एक युवा कारोबारी की दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार का यह कहर लैलूंगा में तहसील कार्यालय के पास बरपा । पुलिस ने पिकअप जब्त किया है तो आरोपी चालक भाग निकला । विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि मूलत: धरमजयगढ़ थाने के रैरुमा चौकी अंतर्गत ग्राम कटईपाली में रहने वाला गौरीशंकर निषाद (19 वर्ष) अपने पिता भंवर लाल निषाद के साथ होटल चलाने में हाथ बंटाता था। सोमवार तडक़े तकरीबन साढ़े 6 बजे गौरीशंकर घर से मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एल 7764) से होटल का सामान लेने नजदीकी लैलूंगा जाने निकला था। घंटे भर बाद लैलूंगा स्थित तहसील कार्यालय के पास अंडे लेकर विपरीत दिशा से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से पिकअप चलाते आए चालक ने बाईक सवार को ठोक दिया। पिकअप की चपेट में आने से मोटर सायकिल सहित गिरने से गौरीशंकर के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आने पर वह दर्द से कराहते हुए असहाय पड़ा रहा। वहीं मुख्य मार्ग में अंडे से भरी अपनी पिकअप से क्षतिग्रस्त बाईक के पास युवक को अधमरे हालत में देख पकड़े जाने का डर सताते ही आरोपी चालक गाड़ी छोडक़र नौ दो ग्यारह हो गया। ऐसे में राहगीरों ने जख्मी की हालत को देख 122 नंबर डायल कर मदद की मांग की तो कुछ ही देर में एम्बुलेंस आने पर युवक को लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। इस बीच जिंदगी और मौत के बीच संघर्षतरत युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता भंवर लाल निषाद की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस ने पिकअप को जब्त कर उसके फरार चालक के खिलाफ धारा 304 ए का मुकदमा पंजीबद्ध किया है।


