हैवानियत को तार तार कर भाभी का दैहिक शोषण करने वाला देवर पहुँचा सलाखों के पीछे , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEiSnWXVop4mvRpG1rElBc8BcASpougI0Ke18ngEcL5FV pQ ZBNqa4ItJ3890tYyWMl KchdrAGuvi9yQGbJNbPQdHGMVndsVPTqg41VZKTILhqwHxMH fFCUUYsIWbdsJA7J9SnB8r4fGT1RghEuIairtgymiU7ypi2HdrFv3bUrWa ja7eAbhrWPkDA=w400 h299

घरघोड़ा थाना क्षेत्र में घटना दिनांक 19.02.22 को प्रार्थिया / पीडिता साकिन टेरम अपने घर मकान में खाना खाकर सोई थी रात्रि करीबन 11.00 बजे पीडिता के देवर पंचुराम राठिया पिता सव्. कमर सिंह राठिया उम्र 39 वर्ष साकिन टेरम थाना घरघोडा के द्वारा घर अंदर घुंसकर छेडखानी करने लगा पीडिता द्वारा मना करने पर पीडिता के मुंह अंदर कपडा ठुंसकर मुंह को हाथ से दबाकर डरा धमका कर जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया। जबर्दस्ती करने के कारण पीडिता के मुंह होंट में चोट लगा है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 45/22 धारा 458, 506, 323, 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उच्च अधिकारीयों से दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी पंचुराम राठिया के सकूनत पर पता तलाश किया गया। जो गांव गली में गुमते मिला जिसे पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछ ताछ की गई जो अपराध का गठित करना काबुल किया। जिसे थाना लाकर दिनांक 22.02.2022 के 12.00 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नंदू पैंकरा की मुख्य भूमिका रही है।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment