प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोरम में 10 वर्षीय नाबालिग लड़की की गला रेत का युवक ने हत्या कर दी । लड़की का नाम मालती राठिया पिता बलेत राठिया उम्र 10 वर्ष बताया जा रहा है नाबालिग की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए है । और हत्या के मामले में प्रारंभिक पूछताछ शुरुआत कर दी है जिसमें हत्या करने वाले आरोपी का नाम भिक्षा लाल बताया जा रहा है लड़की नहाकर घर जा रही थी तभी युवक ने हासिये से गला काट दिया ।
हसिया से गला रेत कर 10 वर्षीय नाबालिग लड़की हत्या, घरघोड़ा के ग्राम ढोरम की घटना ….. थाना प्रभारी अमित सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँचे !!
Published On: May 26, 2021 7:17 pm