
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21


ऋषभ तिवारी की रिपोर्ट धरमजयगढ़
लैलूंगा हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन :
– रायगढ़ जिले के लैलूंगा में दो दिन पूर्व हुए मित्तल दंपति की हत्या के विरोध में धरमजयगढ़ के अग्रवाल समाज ने काले झंडे के साथ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि हाई प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस द्वारा अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है लेकिन अब तक हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिससे नाराज अग्रवाल समाज की ओर से आज अपने वाहनों में काले झंडे लगाकर पूरे नगर में रैली निकाली गई। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के नाम से धरमजयगढ़ एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।
अग्रवाल समाज के आनन्द अग्रवाल ने कहा कि लैलूंगा में हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। जिसके कारण आज हमारे द्वारा अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि इस अपराध में संलिप्त आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।
