बज्रदास महंत की रिपोर्ट लैलूंगा से:
****************************
लैलूंगा / आज भाजपा के पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया स्व मदन मित्तल के परिवार जनो से मुलाकात करने पहुँचे थे उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए शोकाकुल परिवार के दुःख में शामिल होकर ढाढ़स बांधा व स्व मदन मित्तल व पत्नी स्व अंजू मित्तल के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा की गई जिसमें परिवार वालो में इस हत्याकांड में धराये आरोपियों व पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि गिरफ्तार हुए 4 नाबालिक सहित पांच आरोपी से चोरी हुए कुछ भी सामाग्री बरामद नही हुई है मात्र पुलिस द्वारा 80 हजार रुपये को दिखाया गया न कुछ समान को वही एक अन्य आरोपी को फरार होने की बात कही जा रही है जिसके पास चोरी के माल बरामद होने को बात की जा रही है वही इस पूरे मामले को लेकर तरह तरह के बयान बाजी की जा रही है जिसको गम्भीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन से पीड़ित परिवार को फोन के माध्यम से बात कराया जिस पर मामले की पूरी जानकारी दी गई है। पूर्व मंत्री राठिया ने इस मामले को लेकर सरकार द्वारा निष्पक्ष रूप से उच्च स्तरीय जांच कराएं जाए व दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर माल बरामद कर इस मामले का पर्दाफाश करना चाहिए इस सरकार द्वारा कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराने की बात कही है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भी पहुँचे लैलूंगा पीड़ित परिवार से की मुलाकात
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय लैलूंगा पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस घटनाक्रम के सम्बंध में जानकारी ली वही स्व मदन मित्तल पत्नी स्व अंजू देवी मित्तल को श्रद्धांजलि अर्पित कर दुःख जताया नगर के प्रतिष्ठित व्यवपारी व समाज सेवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेक दिल इंसान स्व मदन मित्तल व पत्नी पर इस तरह आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देकर सबको हैरान कर दिया है आज स्व मदन मित्तल की कमी का कोई भरपाई नही हो सकता हम सब छुब्ध है। पुलिस इस मामले को लेकर निष्पक्ष कार्यवाही करें।
———————————————
आपके भरोसे की दुकान –
पूनम क्लॉथ स्टोर
– सिचाई कॉलोनी के पास घरघोड़ा-
फैंसी रेडीमेड व साड़ियों का अनुपम संग्रह / डोरमैट, कारपेट, गद्दे , ग्रीन चटाई, रनर के साथ लकड़ी तखत के विक्रेता
संपर्क – 9893040048, 9131205471