स्कूल की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए ग्रामीणों को करना पड़ रहा है भूख हड़ताल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 2022 11 19 17 37 46 35 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

बार-बार शासन प्रशासन को आवेदन और निवेदन कर थक गए ग्राम पंचायत के ग्रामीण

नवंबर 20 /11 / 2022 को करेंगे ग्रामीण क्रमिक भूख हड़ताल

रायगढ़ / सरोज श्रीवास

Screenshot 2022 11 19 17 37 55 02 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
      रायगढ़ /विकासखंड पुसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत मचीदा (तुरंगा) मे प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल जो आज सन  ,2017 - 18  से आज पर्यंत तक जर्जर की स्थिति बनी हुई है , जिसमें बच्चे लोगों का बैठकर पढ़ने में डर बना रहता है जिसमें कभी भी अप्रिय घटना होने का संभावना बना हुआ है ,जिसको देखते हुए आज ग्राम पंचायत के ग्रामीण एव पालक गण, स्कूल भवन के सुधार एवम नए निर्माण के लिए शासन प्रशासन के पास कई बार ग्राम पंचायत प्रस्ताव आवेदन को उच्च अधिकारी एवम कलेक्टर महोदय एवं शिक्षा अधिकारी को आवेदन दे चुके हैं , लेकिन आज तक इस समस्या का कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है, और जिस प्रकार से आज भवन जर्जर स्थिति में हैं उसको देखते हुए आज कई बार निवेदन करने के बावजूद भी आज तक स्कूल में सुधार हेतु  कोई सुध लेने नहीं पहुंचा ना ही कोई निर्माण या फिर मरम्मत की बात कही इसलिए आज ग्राम पंचायत के ग्राम वासी क्रमिक भूख हड़ताल करने को मजबूर क्योंकि आज शासन-प्रशासन कुंभकरण की तरह नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते आज  ग्रामीण भूख हड़ताल करने को मजबूर है, और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल नहीं सुधरता तब तक हम भूख हड़ताल में ऐसे ही डटे रहेंगे और इस क्रमिक भूख हड़ताल में अगर किसी की जान माल की हानि होती है तो इसका संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment