सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के छात्र पहुंचे आशा प्रशामक देखभाल गृह … शालेय छात्रों नेभ्रमण कर किया अध्यन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 12 21 11 19 43 18 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

रायगढ़ – शहर से लगे ग्राम कोटरापाली में स्थित आशा प्रशामक देखभाल गृह में सेंट टेरेसा स्कूल के छात्र छात्राएं शिक्षको के साथ पहुंचे। वे सभी शालेय अध्यन भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने इस वृद्धाश्रम में आए थे। छात्रों ने वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठजनों के साथ पूरा दिन गुजारा। जिससे आश्रम में रहने वाले निश:क्त वयोवृद्धों को अपने पन का अहसास हुआ। स्कूली छात्रों ने यहां कई तरह के कार्यक्रम किए। जिसमें यहां रहने वाले वृद्ध जनों को कई तरह का खेल खिलवाया,उनके बीच नृत्य प्रतियोगिता और गीत संगीत का कार्यक्रम भी किया।

Screenshot 2022 12 21 11 20 06 08 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जिसमें भाग लेने वाले बुजुर्ग प्रतियोगियों को प्रथम,द्वितीय पुरस्कार भी प्रदान किया।आश्रम की संचालिका सु प्रसिद्ध समाज सेवी श्रीमती जस्सी फिलिप ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल अश:क्त बुजुर्गों में जीवन जीने का नया उत्साह उत्तपन होता है,बल्कि नई पीढ़ी के लोगों को वृद्ध जनों के बीच वैचारिक समरसता बिठाने का अवसर भी मिलता है। सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रों और शिक्षकों ने यहां आकर वृद्धजनों के साथ पूरा दिन बिताया। आश्रम में आए छात्रों की ऊर्जा और उत्साह से आश्रम का माहौल बहुत सुंदर हो गया। स्कूली छात्रों ने बुजुर्गों की समस्याएं जानी और उनसे खुल कर बातचीत भी की। स्कूल प्रबंधन की ओर से आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों को वाटर प्यूरीफायर,चिकित्सकीय उपकरण और फलों का वितरण किया गया। बच्चो का प्रेम और भेंट पाकर वृद्धजन भी बड़े उत्साहित हुए। उनकी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा स्कूल के छात्र इस तरह के वृद्धाश्रमों में भ्रमणअध्यन के लिए आएं ताकि अभी की पीढ़ी और बुजुर्गों के बीच बेहतर तालमेल बैठ जाए और देशविदेश के किसी भी निश:क्त बुजुर्ग को वृद्धा श्रम में रहने की आवश्यकता न पड़े।।

आधा प्रशामक वृद्धाश्रम में आयोजित इस शालेय अध्यन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों_कर्मचारियों सहित हैदरा बाद से आए सुविख्यात समाज सेवी सोजेन एलेक्स उपस्थित रहे।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment