रायगढ़ जिला का घरघोड़ा जनपद पंचायत कार्यलय वर्तमान समय मे सुर्खियों में रहा है जहाँ छोटे से 42 पंचायत वाले जनपद पंचायत में दो जनपद सीईओ को एक साथ घरघोडा कार्यलय में रहने का मामला हो या ग्राम पंचायत कुडुमकेला में 2 सचिव के रहने का मामला हो । एक पंचायत में 2 सचिव की नियुक्ति अखबारों की सुर्खियों में रहा , कुडुमकेला में आर्थिक अनियमितता को लेकर शिकायतो का दौर भी चला ।
आपको बताना चाहते है कि कुडुमकेला ग्राम पंचायत के नियुक्ति तत्कालीन व वर्तमान सचिव पर हमेशा विवादों में रहने के साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है । जनपद पंचायत के जिन पंचायतों में भ्रस्टाचार को लेकर निलंबन की गाज गिरी है ।
जिला पंचायत सीईओ ने कुडुमकेला के सचिव केशव पटेल को 15 वित्तीय आयोग की राशि का दुरुपयोग करना मूल्यांकन से अधिक भुगतान करने जैसे आरोपों को लेकर निलंबित आदेश जारी किया है ।