तमनार थाना प्रभारी प्रवीण मिंज हमराह पुलिस टीम के साथ टाउन पेट्रोलिंग के निकले थे उसी दौरान सार्वजनिक जगह पर शराब पीते 13 लोगो रंगे हाथो पकड़ा। तमनार पुलिस ने 13 लोगो के खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के साथ प्रा आर देव राठिया व हमराह स्टाप आरोपीयों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च) (1) के तहत गिरफ्तार किया और बाद में अपराध जमानतीय होने के कारण जमानत हिदायत देते हुए मुचलका पर रिहा किया गया। पुलिस की कार्यवाही से सार्वजनिक जगह में शराब पीने वालों में डर का माहौल बना दिया है ।