सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोवैक्सीन , कोविशिल्ड टीका उपलब्ध , टीका सुरक्षित है अधिक संख्या में लगाने की अपील – डॉ एसआर पैंकरा बीएमओ घरघोड़ा !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210318 183157

डॉ एसआर पैंकरा खंड चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक व अन्य गंभीर बीमारी वाले व्यक्ति को कॉरोना का टीका लगाया जा रहा है । जिस व्यक्ति को पहला डोज कोविशिल्ड का टीका लगाया गया उस ब्यक्ति को दूसरा डोज कोविशिल्ड लगाने के निर्देश दिया गया है।

IMG 20210417 105157

कल शुक्रवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोवैक्सीन टीका लगाने की शुरुआत कर दी गई है । कल शुक्रवार के दिन वेक्सिनेशन की शुरुआत में 15 ब्यक्ति को कॉवेक्सिन लगाया गया है, प्रथम डोज लगाने वाले ब्यक्ति को कॉवेक्सिन का टीका लगाया जा रहा है । 

IMG 20210417 110123


 बीएमओ डॉ पैंकरा अधिक जानकारी देते हुए बताया जिला मुख्यालय से कॉवेक्सिन की 500 डोज उपलब्ध कराई गई है । कॉवेक्सिन की डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाने की व्यवस्था की गई है। कोविशील्ड के एक वायल में 10 डोज जबकि कोवैक्सीन के एक वायल में 20 डोज होते हैं। ऐसे में 15 से 18 व्यक्ति होने पर वायल को खोला जा रहा है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment