तमनार मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खुरुसलेंगा के समस्त ग्रामीण सरपंच श्रीमती सरिता राठिया पति जगरनाथ राठिया, सचिव रामफल राठिया उप सरपंच मंगल राठिया ,एवं महेंद्र राठिया के विरुद्ध समस्त ग्रामीणों के द्वारा यह शिकायत दर्ज कराया गया है कि सरपंच एवं उसके पति और अन्य के मिलीभगत से फर्जी पंचायत प्रस्ताव बनाकर पंच गण का फर्जी हस्ताक्षर करके एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को ग्राम पंचायत की जंगल रोड जहां पर ग्रामीणों के द्वारा खेती-बाड़ी करने का मार्ग बना हुआ है ।उसको हेवी वाहन चलाने के लिए निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी को फायदा दिलाने के लिए उनके द्वारा ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों का फर्जी हस्ताक्षर कर मोटी गाढ़ी रकम कमाई कर अपना पॉकेट गर्म किए हैं । और पूरे ग्राम वासियों को गुमराह किए हैं जिसका लिखित शिकायत कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार कार्यलय एवम थाना में किया गया है लेकिन आज एक हफ्ता से ऊपर बीत जाने के बाद भी उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है, अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन किस प्रकार से समस्त ग्रामीणों को न्याय दिलाती है।
सरपंच एवं अन्य के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment