

घरघोड़ा थाना में पीड़ित विकास गुप्ता छोटे गुमडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि खेती बाडी का काम करता है जिसके घर के पास सड़क किनारे सरकारी नल लगा है जिसे दामोदर गुप्ता व उसका बेटा ओमप्रकाश गुप्ता 06 माह से कब्जा किया है दामोदर गुप्ता का घर पीड़ित का घर आसपास है जिन्हे दिनांक 10 मार्च 23 को रात करीबन 07/00 बजे दामोदर गुप्ता के द्वारा नल को अकेले कब्जा करने और पानी नही भरने देते हो , की बात पर दामोदर गुप्ता और उसका लडका ओमप्रकाश गुप्ता दोनो ने मां बहन की गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दी गई । दामोदर गुप्ता एवं ओमप्रकाश गुप्ता मुझे मारने के लिये मेरे घर के सामने आ गये ओमप्रकाश गुप्ता अपने हाथ में टांगी पकडा था तथा दामोदर गुप्ता अपने हाथ में डण्डा पकडा था ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा टंगिया से मारने लगा तब मैं छोडाने का प्रयास किया जिससे मेरे दांहिने हाथ के सोल्डर के पास चोंट लगा है तथा दामोदर गुप्ता पीछे से डण्डा से मारपीट किया जिससे सिर में एवं बांये हाथ की कोहनी के पास लगने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । डायल 112 को काल करने पर पीड़ित को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र घरघोडा लाया गया । घटना के समय पत्नि ललिता गुप्ता व लडकी उमा गुप्ता थी प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना में 294 ,506 ,323, 34 के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।











