समझाइश कार्यवाही के बाद ऑटो चालको में सुधार देखकर यातायात पुलिस ने चालकों को सम्मानित किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

 

AVvXsEgL 409Pxhk 9We5OKSYbvgIHurTzDLxxMdVr4A 5JuLJxvOpiFzF6huf6P51HvGSR7PvOvXJuMi3Xne9Bp5Bn7PfxPrgWtHFzPXa21crcrjzZM9egIvKIoDzf qUH7lQO5VTWjLlia1vRLbr8ffgkin2zpCGz7F6l eOxHZjLDu4ymV8pecI7NBp0dNw=w304 h400

रायगढ़ शहर में ऑटो चालको के द्वारा यातायात नियमों कीखुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एएसपी महेश्वर नाग ने यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए 1 महीना पूर्व समझाइश दी गई उसके बाद भी नियमों का पालन नही करने वालो पर चलानी कार्यवाही की गई । एएसपी नाग के द्वारा किये गए प्रयासों के नतीजे सामने आए रायगढ़ ऑटो चालकों कानून को लेकर जागरूकता आई और 90 प्रतिशत ऑटो चालकों ने आपने ऑटो के आगे और पीछे नाम और मोबाइल नंबर लिखवाया और वर्दी पहने हुए ऑटो चलाते देखने को मिल रहे है जिसे देखकर यातायात पुलिस ने ऑटो चालकों की हौसला अफजाई के लिए सम्मानित करने का निश्चय किया ,  यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने चालकों को गुलाब का फूल व चॉकलेट देकर सम्मान किया जिसे पाकर चालकों के चेहरों में खुशी देखने को मिला । यातायात पुलिस ने चालकों से आगे भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

R.O. No. 13098/21



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment