रायगढ़ शहर में ऑटो चालको के द्वारा यातायात नियमों कीखुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एएसपी महेश्वर नाग ने यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए 1 महीना पूर्व समझाइश दी गई उसके बाद भी नियमों का पालन नही करने वालो पर चलानी कार्यवाही की गई । एएसपी नाग के द्वारा किये गए प्रयासों के नतीजे सामने आए रायगढ़ ऑटो चालकों कानून को लेकर जागरूकता आई और 90 प्रतिशत ऑटो चालकों ने आपने ऑटो के आगे और पीछे नाम और मोबाइल नंबर लिखवाया और वर्दी पहने हुए ऑटो चलाते देखने को मिल रहे है जिसे देखकर यातायात पुलिस ने ऑटो चालकों की हौसला अफजाई के लिए सम्मानित करने का निश्चय किया , यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने चालकों को गुलाब का फूल व चॉकलेट देकर सम्मान किया जिसे पाकर चालकों के चेहरों में खुशी देखने को मिला । यातायात पुलिस ने चालकों से आगे भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।