
नरेश राठिया तमनार से


रायगढ़ जिले का वनांचल तमनार अब औद्योगिक क्षेत्र बन गया है जहाँ सैकड़ों की संख्या में प्लान्ट व माइंस स्थापित है जिसकी वजह से बड़ी गाड़ियों के चलने के कारण उड़ने वाले धूल प्रदूषण का मार झेल रहे है क्षेत्रवासी मिलु पारा से रायगढ़ व हुकराडीपा से हमीरपुर तक सड़क पूरी तरह जर्जर उस पर फोरलेन सड़क बनाए जाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ मंडल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र की सांसद गोमती साय से मिले व क्षेत्र के स्थापित उद्योगों के सीएसआर मद से उक्त कार्य कराए जाने की मांग रखी जिस पर सांसद ने तमनार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की माँग को कलेक्टर के समक्ष रख के काम करने की बात कही है
