प्लेसमेंट कर्मचारीयों ने ली हड़ताल वापस , जताया आभार
घरघोड़ा नगर पंचायत में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारीयों के बिगत कार्यकाल सन 2018 से 2020 तक बिना ठेकेदार के कार्य कराये जाने के कारण कर्मचारीयों को पीएफ राशि का लगभग 22 लाख रुपये उनके पीएफ खाते में जमा नही हो पाई थी जिसके कारण सविदा कर्मचारीयों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण कर्मचारी बिगत कई वर्ष से मांग कर रहे थे परिषद द्वारा शासन से स्वीकृति की मांग की गई थी । निर्णय ना होता देख संविदा कर्मचारियों द्वारा 31 मार्च 23 को हड़ताल पर जाने हेतु ज्ञापन सौप कर हड़ताल पर चले गए थे जिसकी वजह से नगर में पेयजल सफाई ब्यवस्था डगमगाने लगी थी। इसके समाधान हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्षता में नगर पंचायत सभागार में सीएमओ सुमित मेहता द्वारा कर्मचारीयों के साथ एक बैठक आहूत की गयी । अध्यक्ष सिन्हा के पहल पर तत्काल कर्मचारीयों के पीएफ की राशि से लगभग 9 लाख रुपये की राशि जो निकाय में जमा थी का भुगतान करने हेतु निर्देश जारी किये व शेष राशि का भुगतान शासन से प्रयास कर इसी माह स्वीकृति हेतु दिलाने ठोस पहल का आश्वासन दिया गया
सभी सविदा कर्मचारी गण द्वारा अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा की सक्रियता सह्रदयता व सीएमओ सुमित मेहता द्वारा तत्काल उनके खाते में राशि जमा करा देने से कर्मचारियों ने विजय शिशु सिन्हा व सीएमओ सुमित मेहता का आभार ब्यक्त करते हुये हड़ताल वापस लेकर अपने काम पर लौट आये।