विदित हो कि ग्राम पंचायत झरियापाली निवासी दिलीप कुमार पंडा का जन्म 14 अप्रेल 1971 को झरियापाली में स्व माखन लाल पंडा के घर जन्म हुआ था । लोगो के बीच अपनी पहचान बनाने वाली दिलीप पंडा का तमनार थाना क्षेत्र में देवगढ़ के पास सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया था जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । दिलीप कुमार पंडा पेशे से एक शिक्षक थे जो समकेरा हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ रहे। गाँव के साथ समकेरा के लोगो के प्रिय रहे दिलीप के मौत की खबर मिलने के बाद शोक की लहर दौड़ गई थी। मिलनसार दिलीप पंडा का 11 नवंबर 22 को स्वर्गवास हो गया।