आज दिनांक 03 अप्रैल 23 को सचिव संघ मरवाही के द्वारा जनपद कार्यालय मरवाही के सामने शासन द्वारा आदेशित दमनकारी आदेश की कॉपी को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ दिनांक 16/03/2023 से अपनी एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं । जिस पर आज दिनांक तक शासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नही हुई बल्कि राज्य शासन से एक आदेश जारी किया गया कि सचिव हड़ताल से तत्काल वापस आएं अन्यथा सचिवों का प्रभार किसी अन्य अधिकारी कर्मचारी को दिया जाए ।
इसी आदेश की प्रति जलाकर सचिव संघ मरवाही ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सुमन, ब्लाक इकाई के सचिव राम सिंग लोधाम कृष्णकांत पाण्डेय संतोष गुप्ता बीरबल प्रजापति प्रवीण राय सुपेत सिंह भूपेंद्र परस्ते प्रदीप राय अनुज पोर्ते अजय अर्मो शिवनाथ कुजूर जनार्दन पूरी घनश्याम सिंह ओर्के शिव तिवारी मदन सिंह सुरतान सिंह किशन पाव बलराम सिंग मार्को बुधराम सिंह पोर्ते सदन सिंह सेंदराम लाल सिंह मरावी नारायण सिंग मरावी पीताम्बर सिंग संगीता कौशिक जमीला आयाम ज्योति गुप्ता गीतामार्को श्रीमती झमेलकुवर ओट्टी राजकुमारी राज व अन्य सचिव उपस्थित रहे