शासकीय महाविद्यालय जांजगीर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का भव्य शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 12 27 19 57 33 85 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जांजगीर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध तमनार शासकीय महाविद्यालय के तहत ग्रामीण विकास (नरवा, गरवा, घुरवा, बारी ) के लिये युवाओं को जोड़ने के लिए व युवा जागरूकता लाने के प्रयासरत यह कार्यक्रम को आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मां सरस्वती जी की छाया चित्र की पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर कमल यशवंत सिन्हा ने किया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता समाज सेवी बनमाली प्रसाद सिदार (सेवानिवृत्त व्याख्याता) के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत जांजगीर के जुझारू सरपंच हेमसागर सिदार थे। विशिष्ट अतिथि-कन्हाई पटेल (बि.डी.सी प्रतिनिधि), लुन्द्रु राम खण्डाईत (सेवा नि.शिक्षक), शरद कुमार गुप्ता(गौटिया), नरेन्द्र निगानिया समाज सेवी (लैलूंगा), अनिल कुमार गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता (रा.स्वयंसे.संघ), चक्रधर यादव सचिव (ग्रा.पं.जांजगीर) व गांव एवं आसपास क्षेत्र के समाज सेवी जनों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण शुभारंभ कराया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment